Share

जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा

जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमारा,
करे गे सेवा हर जीवन में पकड़ो हाथ हमारा…

जब भी जनम मिलेगा सेवा करेगे तेरी
करते है तुमसे वादा शरण रहे तेरी,
हर जीवन में बन कर साथी देना साथ हमारा,
जनम जनम का साथ है…..

दुनिया बनाने वाले ये सब तेरी माया,
सूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनाया,
फस न जाऊ माया में आशीर्वाद तुम्हारा,
जनम जनम का साथ है….

जब से होश सम्बला तब से हमने जाना,
तेरी भगती ना मिले जीवन व्यर्थ गवाना,
बनवारी इंसान जगत में फिरता मारा मारा,
जनम जनम का साथ है….

You may also like