Share

बजरंग बली मेरी

बजरंग बली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना
मुझे रोग ने शोक ने घेर लिया
संताप ह्रदय का मिटा देना
बजरंग बली मेरी नाव चली………….

मैं दास तो आपका जन्म से हूँ
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ
बेशर्म विमुख निज कर्म से हूँ
चित्त से मेरा दोष भूल देना
बजरंग बली मेरी नाव चली………….

निर्बल गरीब और दीन हूँ मैं
निज कर्म क्रिया गतिशील हूँ मैं
बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं
मेरी बिगड़ी बात बना दें ा
बजरंग बली मेरी नाव चली………….

बल देके मुझे निर्भय कर दो
यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो
मेरा जीवन अमृतमय कर दो
संजीवनी ल्याय पीला देना
बजरंग बली मेरी नाव चली………….

करूणानिधि नाम तो आपका है
शरणागत राधेश्याम भी है
छोटा सा है एक काम मेरा
श्री राम से मोहे मिला देना
बजरंग बली मेरी नाव चली………….

You may also like