Share

मेरे सतगुरु का दर ही मेरा असली ठिकाना है

मेरे सतगुरु का दर ही मेरा असली ठिकाना है – 2
सतगुरु के चरणों में मैने जीवन बिताना है -2
मेरे सतगुरु का दर ही मेरा असली ठिकाना है – 2
सतगुरु के चरणों में मैने जीवन बिताना है -2
मैने जीवन बिताना है -2 सतगुरु के चरणों में मैने जीवन बिताना है -2

1 . सतगुरु की बगिया का बन कर मैं फूल रहूँ -2 बन कर मैं फूल रहूँ -2
दाता के चरणों की बन कर मैं धुल रहूँ -2 बन कर मैं धुल रहूँ -2
चरणों की धूलि को मस्तक पे लगाना है – २ मस्तक पे लगाना है इसे अपना बनाना है
मेरे सतगुरु का दर ही मेरा असली ठिकाना है, मेरे दाता का दर ही मेरा असली ठिकाना है – 2

2 मेरे सतगुरु ने हमको जीना सिखलाया है -2
श्री आरती पूजा और सत्मार्ग दिखाया है – 2
दरबार से हमको मिला ये असली खजाना है,
ये असली खजाना है भक्ति का खजाना है -2
सतगुरु के चरणों में मैने जीवन बिताना है -2

3 दिल की हर धड़कन मैं तेरा ही नाम रहे – 2
मुझको दिन रात प्रभु बस तेरा ध्यान रहे -2
इन आँखों ने केवल तेरा दर्शन पाना है
तेरा दर्शन पाना है, तेरा धयान लगाना है
इन आँखों ने केवल तेरा दर्शन पाना है -2
सतगुरु के चरणों में मैने जीवन बिताना है -2

4 मैं तेरी रहूँ दाता तुम मेरे कहलाओ -2
इस द्वारे पे खड़ी रहूँ तुम सदा नजर आओ – 2
इस दासी ने तुझको ही बस आपना बनाया है
बस आपना बनाया है – २ आँखों में तेरा ही बस तेरा रूप बसाया है
मैने रूप बसाया है – २, चरणों की धूलि को मस्तक पे लगाना है – 2
दरबार से हमको मिला ये भक्ति का खजाना है – 2
भक्ति का खजाना है, कहीं और न जाना है -2
दाता तेरे चरणों में मैने जीवन बिताना है -2
मेरे सतगुरु का दर ही मेरा असली ठिकाना है – 2
इस दासी ने तुझको ही बस आपना बनाया है -2
आँखों में तेरा ही बस ही तेरा रूप बसाया है – 2

You may also like