Share

मेरा छोटा सा परिवार मैया आ जाओ इक बार

मेरा छोटा सा परिवार, मैया आ जाओ इक बार
मैया आ जाओ फेरा पा जाओ,
मेरा छोटा सा परिवार, मैया आ जाओ इक बार |

मेरी बीच भंवर मैं नैया है,
दाती तुम बिन कौन खिवैया है,
मेरी नैया लगा दो पार,
मैया आ जाओ इक बार |

मतलब की दुनियाँ सारी है,
पैसे की रिश्ते दारी है,
मेरी मैया का सच्चा प्यार,
मैया आ जाओ इक बार|

मेरे सारे सहारे छूट गए,
मेरे अपने मुझसे रूठ गए ,
सब करते हैं तकरार,
मैया आ जाओ इक बार॥

You may also like