ॐ साई राम बोलो ॐ साई राम
ॐ साई राम बोलो ॐ साई राम,
करेंगे बाबा सब पुरे तेरे काम,
ॐ साई राम बोलो ॐ साई राम,
साई नाम जैसा ना कोई दुनिया में नाम है,
साई धाम जैसा ना कोई दुनिया में धाम है,
चरणों में बैठ बड़ा मिलेगा आराम
करेंगे बाबा सब पुरे तेरे काम,
ॐ साई राम बोलो ॐ साई राम,
सांसो में पिरोले प्यारे साई जी के नाम को
दिल में वसा ले प्यारे शिरडी के धाम को,
मिल जायेगे तुम्हे राम श्री श्याम,
करेंगे बाबा सब पुरे तेरे काम,
ॐ साई राम बोलो ॐ साई राम,
दिल वाली तार साथ साई जी के जोड़ दे,
जिंगदी की डोर हाथ साई जी के छोड़ दे,
जिंगदी तेरी में लग जायेगे चार चाँद,
करेंगे बाबा सब पुरे तेरे काम,
ॐ साई राम बोलो ॐ साई राम,