राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी ।
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी ॥
पाछे पाछे डोले हो के बांवारो मुरारी ।
राधा नाम जीभा पे मन में मुरारी ।
राधा पे तन मन वारे गिरिधारी ।
राधा कारण मोर बन नाचते मुरारी ।
चरण दबाए सेवा कुञ्ज में गोपाला ।
पाछे पाछे डोले बरसाने में बिहारी ।
एक बार राधा कहो ऋणी हो मुरारी ।
राधा जी कहे भव तार दे बिहारी ।
राधा के इशारे नाचे रास बिहारी ।
राधा नाम डोरी तो पतंग है मुरारी ।
राधा रानी चंदा, चकोर है बिहारी ।
राधा रानी मिश्री तो स्वाद है बिहारी ।
राधा रानी गंगा तो धार हैं बिहारी ।