Share

अब कर दो नाम दीवाना

कर दो नाम दीवाना जी, अब कर दो नाम दीवाना,
मैं ताकू शब्द निशाना, मैं ताकू शब्द निशाना ।

मांगू एक गुरु से दाना,
घट शब्द देयो पहचाना,
घट शब्द देयो पहचाना जी,अब कर दो नाम दीवाना ।

मन साथ सदा परवाना,
कर किरपा करम छड़ना ,
कर किरपा करम छड़ना जी,अब कर दो नाम दीवाना ।

सूरत चढ़े सुने धुन ताना,
मन मारो करो निशाना,
मन मारो करम निशाना जी,अब कर दो नाम दीवाना,

सब छूटे बाण कमाना,
सत-शब्द मिले ढृढ़ ताना,
सत-शब्द मिले ढृढ़ ताना जी,अब कर दो नाम दीवाना,

कोई करे ना मेरी हाना,
मोहे तुम पर बल-बल जाना,
मोहे तुम पर बल-बल जाना जी,अब कर दो नाम दीवाना ।

कल धारा मुझे ना बहाना,
मुझे देना शब्द ठिकाना,
मुझे देना शब्द ठिकाना जी,अब कर दो नाम दीवाना ।

मन हो गया बोहोत निमाणा,
अब राधास्वामी चरण समाना,
अब राधास्वामी चरण समाना जी,अब कर दो नाम दीवाना ।

कर दो नाम दीवाना जी,अब कर दो नाम दीवाना,
मैं ताकू शब्द निशाना,मैं ताकू शब्द निशाना ।

You may also like