वृन्दावन में हुक्म चले बरसाने वाली का
वृन्दावन में हुक्म चले बरसाने वाली का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का….
वहाँ डाली डाली पे वहाँ पत्ते पत्ते पे,
राज राधे का चलता गांव के हर रस्ते पे,
चारो तरफ़ डंका बजता वृषभानु दुलारी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का….
कोई नन्दलाल कहता कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया कोई बन्शी का बजैया,
नाम बदलके रख डाला उस कृष्ण मुरारी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का……
सबको ये कहते देखा बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से कहो एक बार राधे,
बड़ा गजब का रुतबा है उसकी सरकारी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का…..
तमाशा एक देखा जरा ‘बनवारी’ सुनले,
राधा से मिलने खातिर कन्हैया भेष है बदले,
कभी तो चूड़ी वाले का और कभी पुजारी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का…..