ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
तुम्हारे दर पे रोज आयेंगे
स्विकार है हमें
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
घोर अँधेरा है माँ सुना ये जीवन
तेरी कृपा से माँ सुलझे सब उलझन
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
तुम्हारे दर पे शीश झुकायेंगे
अधिकार है हमें
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
माँ की ममता को कभी भुलाना पाएंगे
बैठ के चरणों में महिमा गायेंगे
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ