Share

बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर

बम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर ,
काज संवारे हैं तुमने भक्तों के
रखवाले मतवाले बम बम भोले शंकर
गले में नाग भयंकर जय हो

माथे पे भोले तूने चंदा सजाया
कानो में भोले तूने कुंडल सजाये
शीष गंगे की धार हो मेरे भोले रखवाले मतवाले
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर……

गले में भोले तूने नाग सजाया
हाथों में भोले तूने डमरू सजाया
कष्ट मिटाये हैं तुमने भक्तों के रखवाले मतवाले
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर जय हो…..

बांये भुजायें भोले गौरा बिराजे
दायें पे भोले तेरे नंंदी बिराजे
दुखड़े मिटाये हैं तुमने भक्तों के रखवाले मतवाले
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर जय हो…..

You may also like