बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे,
रवे सिर पे मेरे तेरा हाथ वे,
मेरी सी कोई नेक कमाई,
मैनु दर तेरे लै आए,
मेरे अपने ते छड़ गये साथ वे,
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे,
कागा नैन निकास के पीया पास ले जाये,
कहले दर्श करा के आ चो रीजे खाये,
किरत कर रब की विशडे कर किरपा मैनु राम,
चार कुंनठ देख के सफर में थकाए प्रब की शाम,
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे
मेरी सी कोई नेक कमाई,
मैनु दर तेरे लै आए,
मेरे अपने ते छड़ गये साथ वे,
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे,