Share

कब लोगे खबर भोलेनाथ

बड़ी देर वही कब लोगे खबर भोलेनाथ
चलते चलते मेरे पग हारे कब लोगे खबर मेरी भोले नाथ,
कब लोगे खबर भोलेनाथ….

आया हु मैं भी दवार तुम्हारे अपनी झोली आज पसारे,
खाली जाऊ भला मैं कैसे तेरे दर से है भोले नाथ,
बड़ी देर वही……

अनजाना हु राह दिखा दो अब तो बाबा हाथ बड़ा दो,
मोह माया में मैं अटका प्राणी नही पाऊ मैं डगर भोले नाथ,
बड़ी देर वही……

भगतो को जो ठुकराओ गे आप भी बाबा पश्ताओ गे,
खुद तुम को मनना हो रूठ जाऊ अगर भोले नाथ,
बड़ी देर वही……

ना कर बाबा हम को निराशा बस हु दर्शन को मैं हु प्यासा,
बिन पाए कैसे दरस कैसे शर्मा जाये अपने घर भोले नाथ,
बड़ी देर वही……

You may also like