Share

यीशु मसीह देता खुशी

यीशु मसीह देता खुशी,
करें महिमा उसकी,
पैदा हुआ, बना इंसान,
देखो भागा शैतान,
नारे लगाओ, जय गीत गाओ,
शैतान हुआ परेशान,
ताली बजाओ, नाचो गाओ,
देखो भागा शैतान॥

गिरने वालों, उठो चलो,
यीशु बुलाता तुम्हें,
छोड़ दो डरना,
अब काहे मरना,
हुआ है जिन्दा यीशु मसीह,
यीशु मसीह देता खुशी…..

झुक जायेगा, आसमां एक दिन,
यीशु राजा होगा बादलों पर,
देखेगी दुनिया,
शोहरत मसीह की,
जुबां पे होगा ये गीत सभी के,
यीशु मसीह देता खुशी…..