Share

मन में बसाकर तेरी मूर्ति

मन मे बसा कर तेरी मूर्ति
उतारू मैं गिरधर तेरी आरती

करुण करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवान
भव में फांसी नाव मेरी तार दो भगवान
दर्द की दवा तुमरे पास है जिंदगी दया की है भीख मांगती
मन में बसा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मागु तुझसे क्या में यही सोचो भगवान
जिंदगी जब तेरे नाम करदी अर्पण
सब कुछ तेरा कुछ न मेरा चिंता है तुझको प्रभु संसार की
मन मे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

वेद तेरी महिमा गए सन्त करे ध्यान
नारद गुणगान करे छेड़ वीणा तान
भक्त तेरे द्वार करते पुकार मोहित व्यास गए तेरी आरती
मन मे ,,,,,,,,,,,

You may also like