Share

मेरे बांके बिहारी लाल

मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र लग जाएगी……

तोरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा पीला पटका….-2
तोरी टेढ़ी मेढ़ी चाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र लग जाएगी…….

तोरी मुरलिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा नीला पटका…-2
तोरे घूँघर वाले बाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र लग जाएगी……..

तोरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यार लागे तोरा काला पटका…-2
तोरे गले वैजयंती माल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र लग जाएगी……..

You may also like