अकेली मत जाना ओ राधे रानी
अकेली मत जाना ओ राधे रानी
मेरे कन्हिया के घूंघर वाले बाल
उलझ मत जाना ओ राधे रानी
अकेली……..
मेरे कन्हिया के मोटे मोटे नैन है
डूब मत जाना ओ राधे रानी
अकेली…….
मेरे कन्हिया की मीठी मीठी बतीया
बहक मत जाना ओ राधे रानी
अकेली…….
मेरे कन्हिया की भोली सुरतिया
खो मत जाना ओ राधे रानी
अकेली…….
यमुना किनारे की उचि नीची सीढ़िया
फिसल मत जाना ओ राधे रानी
अकेली…….