Share

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है
नहीं मुझसे रूठना, के तेरा दीवाना है
सांवरे रख लो शरण सांवरे
सांवरे रख लो शरण सांवरे

मैंने जब से जनम लिया, तुमको अपनाया है
तुमसे मिलने खातिर पल पल यह बिताया है
आएगा तू इक दिन मेरे दिल ने माना है
नहीं मुझ से रूठना…

तूने छोड़ा जो बाबा, मैं जी नहीं पाउँगा
तेरा नाम लेले कर मैं तो मर जाऊंगा
जो भूल हुयी मुझसे तो माफ़ भी करना है
नहीं मुझ से रूठना…

करता हूँ इक वादा तुझ को न भुलाऊँगा
यह जीवन पूरा मैं सेवा में बिताऊंगा
अब है विशवास मुझे ना छोड़ेगा तू मुझे
रहना तू संग मेरे मीत को तुझे निभाना है
सांवरे रख लो शरण सांवरे…