बाजरे की रोटी खाले श्याम
बाजरे की रोटी खाले श्याम,
के चूरमा ने भूल जावे लो,
जाटनी के हाथ की बनी रे कमाल की,
संग लाया हांडी बाबा कड़ी और दाल की,
गुड़ मिठो मिठो मेरा श्याम,
के चूरमा ने भूल जावे लो,
बाजरे की रोटी खाले श्याम,
बाजरो ऐसो है बाबा ठण्ड नहीं लागे,
दस बीस कोस बाबा खा के तू भागे,
गोडा में आवे गई तेरे जान,
के चूरमा ने भूल जावे लो,
बाजरे की रोटी खाले श्याम,
बाजरे के रोटी सागे साँच का सब्र ता,
खाये के मारलो बाबा मुश् का रगड़ता,
रोट का करे गुणगान
के चूरमा ने भूल जावे लो,
बाजरे की रोटी खाले श्याम,
वनवारी रोट ऐसो धुन्ड़तो रवे जो,
हरयानो पतो मेरो पुछतो रवो गे,
पुछतो रवो गे मेरो नाम,
के चूरमा ने भूल जावे लो,
बाजरे की रोटी खाले श्याम,