Share

भवन रंगीला मां का शेर पीला पीला है

भवन रंगीला…मां का शेर पीला पीला है,
शेर पीला पीला है, शेर पीला पीला है॥

गौरा माँ ने चुनरी ओढ़ी शंकर का मन डोला है,
ऐसे डुमरू वाले का बेगंबर पीला पीला है॥
भवन रंगीला मां………..

सीता माँ ने चुनरी ओढ़ी रामा का मन डोला है,
ऐसे धनुष वाले का पीतांबर पीला पीला है॥
भवन रंगीला मां………..

राधा जी ने चुनरी ओढ़ी कान्हा का मन डोला है,
ऐसे मुरली वाले का पीतांबर पीला पीला है॥
भवन रंगीला मां………..

मईया जी ने चुनरी ओढ़ी भक्तों का मन डोला है,
ऐसी शेरावाली का तो शेर पिला पिला है॥
भवन रंगीला मां………..

You may also like