Share

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना
छम छम नाचे देखो …………

पाँव में घुँघरू बाँध के नाचे
राम जी का नाम इसे प्यारा लागे
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना
छम छम नाचे देखो …………

जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का
लगता है पहरा वहां वीर हनुमान का
राम के चरण में इनके ठिकाना
छम छम नाचे देखो …………

नाच नाच देखो श्री राम को रिझाये
बनवारी रात दिन नाचता ही जाए
भक्तों में भक्त बड़ा दुनिया ने माना
छम छम नाचे देखो …………

You may also like