Share

डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा

डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा,

बेलपत्र दूध बाबा आपको चड़ाए गे,
केसरियां चंदन तिलक माथे पे लगाये गे,
भक्तो को दर्श दिखाना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा……..

आप तो निराले बाबा रूप भी निराला,
हाथ में तिर्शुल गल सरपो की माला,
नंदी पे चडके आना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा…

कल्याण कारी भोले नाथ तुम हमारे,
दुःख हो या सुख हम सबके सहारे,
नैया को पार लगाना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा..

देवो के देव महादेव आज आये,
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए,
भक्ति से शिव को मनाना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा

You may also like