Share

धीरे धीरे से मेरी जिंदगी मे आया

धीरे धीरे से मेरी जिंदगी मे आया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया

कैसे भूलूंगा मैं प्यार तुम्हारा
तूने मुझपे जो इतना लूटाया
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी मे आया

जो कर ना सका वो तूने करके दिखलाया
मैं खड़ा हूँ यहाँ पर वो है प्रभु तेरी माया
धीरे धीरे मेरे दिल को लुभाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया

दिलदार कन्हैया जब से बसा दिल मे मेरे
तुम बन गये मलिक हम हो गये चाकर तेरे
धीरे धीरे सेवा मे जो लगाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया

मुझको तो भरोसा केवल श्याम तुम्हारा है
इस श्याम ने अपना सब कुछ तुझ पे वारा है
धीरे धीरे सांसो मे तू समाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया

You may also like