ईश्वर तुझे हैं कहते भगवान नाम तेरा
ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवान नाम तेरा,
ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवान नाम तेरा,
हर शाख-शाख तेरी, प्रभु ओउम नाम तेरा
आजा तू मेरे मन में , नैनों में तू समा जा
नन्हा सा घर है मेरा, जिसमें निवास तेरा
ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवान नाम तेरा।
फूलों का तू है माली, कलियों में तू है लाली,
सारी जमीं है तेरी, यह आसमान तेरा,
ईश्वर तुझे हैं कहते,भगवान नाम तेरा,
वेदों में तू लिखा है, पुराणों में तू छिपा है,
गीता पुकारती है,प्रभु ओउम नाम तेरा,
ईश्वर तुझे हैं कहते, भगवान नाम तेरा,