जगत के रंग क्या देखूं
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, आओ ना आओ ना..
कोई सुनता नहीं, मैं सुनाऊं किसे, ये बता,
दर्द दिल का भला मैं दिखाऊं किसे, ये बता ।
तेरे होते मेरी हार, कैसे होगी सरकार,
भैरुनाथ, एक बार तु धीर बंधाजा ॥
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा…
लाख चाहूँ मगर, बात बनती नहीं, क्या करूं,
नाव भटके मेरी, पार लगती नहीं, क्या करूं ।
कैसे नैय्या होगी पार, टूट गई पतवार,
भैरुनाथ, अब हाथ तू आके लगाजा ॥
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा…
हैं भरोसा तेरा, अब सहारा तेरा भैरूजी,
तेरे चरणों में है, अब गुजारा मेरा भैरूजी ।
सबकी यही हैं पुकार, आके भक्तों को संभाल,
भैरुनाथ, आके मूल छवि दिखलाजा ॥
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा…जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है,
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे, के शिव का द्वार काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है,
तेरा दीदार काफी है..
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है।
नज़ारे और दुनिया के, मेरी आँखों को ना भाये,
नज़ारे और दुनिया के, मेरी आँखों को ना भाये,
मेरी आँखों को ना भाये…
तेरी मूरत, तेरा दर्शन, तेरा श्रृंगार काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है॥
जगत के साज बाजों से, हुए हैं कान अब बहरे,
जगत के साज बाजों से, हुए हैं कान अब बहरे,
हुए हैं कान अब बहरे..
कहाँ जाके सुनूँ सुमिरन, मधुर शिव नाम काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है॥
जगत के रिश्तेदारों ने, बिछाया जाल माया का,
जगत के रिश्तेदारों ने, बिछाया जाल माया का,
बिछाया जाल माया का..
तेरे भक्तों से हो प्रीति, के शिव परिवार काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है॥
जगत की झूठी रौनक से, हैं आँखें भर गयी मेरी,
जगत की झूठी रौनक से, हैं आँखें भर गयी मेरी,
हैं आँखें भर गयी मेरी…
चले आओ मेरे भोले, दर्श की प्यास काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है,
जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है………