जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी ,
तेरी लीला न्यारी बाबा तेरी लीला न्यारी
कौन सी तपस्या बाबा गंगा माँ ने की थी
अपनी जट्टो पे बाबा उनको जगह दी थी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी
कौन सी तपस्या बाबा चंद्रमा ने की थी
अपने मस्तक पे बाबा उनको जगह दी थी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी
कौन सी तपस्या बाबा नागो ने की थी
अपने गले पे बाबा उनको जगह दी थी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी
कौन सी तपस्या बाबा गौर माँ ने की थी
अपने बराबर बाबा उनको जगह दी थी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी
कौन सी तपस्या बाबा गणपति ने की थी
अपनी गोदी में बाबा उनको जगह दी थी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी
कौन सी तपस्या बाबा नंदी गण ने की थी
अपने चरणों में बाबा उनको जगह दी थी
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी