करें भगत हो आरती माई दोई बेरियां
करें भगत हो आरती माई दोई बेरियां ॥
सोने के लोटा गंगा जल पानी माई दोई बेरियां,
अतर चढें दो दो सिसियां माई दोई बेरियां,
करें भगत जन आरती माई दोई बेरियां,
लाए नंदन वन से फुलवा माई दोई बेरियां,
हार बनाये चुन चुन कलियां माई दोई बेरियां,
करें भगत जन आरती माई दोई बेरियां,
पान सुपारी माई ध्वजा नारियल दोई बेरियां,
धूप कपूर चढ़े चुड़ियाँ माई दोई बेरियां,
करें भगत जन आरती माई दोई बेरियां,
लाल वरण सिंगार करे माई दोई बेरियां,
मेवा खीर सजी थरियां माई दोई बेरियां,
करें भगत जन आरती माई दोई बेरियां,
गुप्तेश्वर की पीर हरो माई दोई बेरियां,
काटो बिपत की भई जरियां माई दोई बेरियां,
करें भगत जन आरती माई दोई बेरियां,