Share

माँ मनसा मेरी लाज रख दे

माँ मनसा मेरी लाज रख दे,
मेरे बिगड़े काज करदे ।
ओ दुर्गे, मेरी लाज रखदे ॥

अष्ट भुजाओं वाली मैया जगदम्बे जय काली ।
सुख को देने वाली मैया दुःख को हरने वाली ।
झोली मेरी भर दे खाली अम्बे काली खप्पर वाली ॥

ऊँचे परबत लाटा वाली ओडे चुनरिया लाली ।
मांग मुरादों वाली मैया, कैसी भोली भाली ।
भक्त बजाओ प्यार से ताली, जय जय जय शेरों वाली ॥

You may also like