मां शारदे तुम्हें आना होगा
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर मे मां आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा ।
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
सा रे ग म प ध नी सा, मैया मैं तो जानू ना,
सात सुरों को मैया मैं तो पहचानूं ना,
कीर्तन में मैया तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा ।
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
तू ही अंबे, तू ही ज्वाला, तू ही मां काली है,
भक्तों की अंबे मां करती रखवाली है,
ज्योति में तुमको समाना होगा वीणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।
तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है,
सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरूरी है,
ताल से ताल मिलाना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा, वीणा मधुर बजाना होगा।