मै तो हवा हूँ किस तरह पहरे लगाओगे
( मेरा फन मेरी आवाज,
मेरे तेवर लेजा,
सब का सब अपनी ही,
जागीर समझकर लेजा,
और मैने अपने हाथो की लकीरे,
भी अब तुझे दे दी है,
गर ये भी रास ना आये तो,
फिर मेरा मुकद्दर लेजा। )
मै तो हवा हूँ किस तरह,
पहरे लगाओगे,
मै तो मै तो,
मैं तो हवा हूँ किस तरह,
पहरे लगाओगे,
अजी मैं तो हवा हूँ किस तरह,
पहरे लगाओगे,
महसूस ही करोगे मुझे,
छू ना पाओगे,
मैं तो हवा हू किस तरह,
पहरे लगाओगे…….
हम ना रहेंगे एक दिन,
ऐसा भी आएगा,
हम ना रहेंगे एक दिन,
ऐसा भी आएगा,
तस्वीर को गले से मेरी,
तुम लगाओगे,
तस्वीर को गले से मेरी,
तुम लगाओगे,
मैं तो हवा हू किस तरह,
पहरे लगाओगे……
कागज के इस लिबास को,
बदन से उतार दो,
कागज के इस लिबास को,
बदन से उतार दो,
पानी बरस गया तो किसे,
मुँह दिखाओगे,
पानी बरस गया तो किसे,
मुँह दिखाओगे,
मैं तो हवा हू किस तरह,
पहरे लगाओगे……
गम क्यूँ किसी गरीब का,
हँसते हो देखकर,
गम क्यूँ किसी गरीब का,
हँसते हो देखकर,
करवट जो क़्क्त लेगा तो,
सब भूल जाओगे,
करवट जो क़्क्त लेगा तो,
सब भूल जाओगे,
मैं तो हवा हू किस तरह,
पहरे लगाओगे……
ऐ दोस्त मेरी याद तुम्हे,
आएगी बहुत,
ऐ दोस्त मेरी याद तुम्हे,
आएगी बहुत,
मेरी गजल को जब कभी,
गुनगुनाओगे,
मेरी गजल को जब कभी,
गुनगुनाओगे,
मैं तो हवा हू किस तरह,
पहरे लगाओगे…….