मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे ।
अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे ॥
मैं तो तेरा एक दीदार चाहूँ ।
दीवाना तेरा, तेरा प्यार चाहूँ ॥
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
मेरे दिल की तू दुनिया, मुरलिया वाले रे ॥
देखी है जब से यह तस्वीर तेरी ।
तब से बदल गयी है तकदर मेरे ॥
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
मेरा दिल बाग़ बाग़, मुरलिया वाले रे ॥
चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना ।
पागल हुआ एक तेरा दीवाना ॥
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
अब तो तुही मेरी जान, मुरलिया वाले रे ॥