Share

मेरा खो गया बाजूबंद रसिया

मेरा खो गया बाजूबंद रसिया होली में॥
अरे होली में॥ होली में॥

बाजूबंद मेरो बड़े रे मोल को
टोपे बनवू पुरे तोल पर
नन्द के पर्जनद
मेरा….

सास लड़ेगी ननंद लड़ेगी
खरम के सिर पर मार पड़ेगी
सब हो गए रास भांग रसिया होली में
मेरा….

उधम तेने लाला बहुत मचआयो
लाज शर्म जाने कहा धार आयो
मैं तो आये गयी तोसो तंग
मेरा….

तेरी मेरी प्रीत पुराणी
तुमने मोहन नहीं पहचानी
मुझे ले चल आपने संग रसिया होली में
मेरा….

You may also like