Share

मेरे बाँके बिहारी पिया

मेरे बाँके बिहारी पिया चुरा दिल मेरा लिया॥

मस्ती में एसी खोई प्रेम दीवानी मीरा होई,
तेरे प्रेम की ना है थाह चुरा दिल मेरा लिया,
मेरे बाँके बिहारी पिया………

श्री हरिदास के प्रानन प्यारे,
सूरदास की नेनो के तारे
हाय तूने मुझे क्या दिया चुरा दिल मेरा लिया,
मेरे बाँके बिहारी पिया………

बैंक की झांकी अजब आदाकी,
प्रेम निधी दर्शन की पियासी ,
हाई कैसा ये दर्शन तुम चुरा दिल मेरा लिया,
मेरे बाँके बिहारी पिया………

You may also like