मुझे अपने रंग में रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे मेरे यार सांवरे,
दिल दिवाना है आप का दिलदार सांवरे,
मुझे ऐसे रंग में रंगदे उतरे नाम जन्म जन्म तक,
नाम तुम्हारा कान्हा लिख दे तू सारे बदन पर,
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे,
दिल दिवाना है आप का दिलदार सांवरे,
भव सागर में मोहन तू बस माजी बनकर आना,
भटकु मैं इधर उधर तो प्रभु मुरली मधुर बजाना,
मेरी जीवन नैया लेजा उस पार सांवरे,
दिल दिवाना है आप का दिलदार सांवरे,
प्रभु प्रीत लग्न ऐसी निभ जाये मरते दम तक,
इसके इलावा तुमसे मंगा न कुछ भी अब तक,
बनवारी तुम बिन जीना बेकार सांवरे,
दिल दिवाना है आप का दिलदार सांवरे,