Share

मुझे राधे राधे कहना सिखादे

मुझे राधे राधे कहना सिखादे
कन्हिया तेरा क्या बिगडे

वृंदावन जाऊ तेरे गुण गाऊ
चरनो की धुली को माथे से लगाऊ
मेरी वृन्दावन कोठी बना दे
कन्हिया तेरा क्या बिगडे……..

यमुना तट जाऊ वहा नही पाऊ
बंसीवट जाऊ वहा नही पाऊ
अपने मिलने का ठिकाना बता दे
कन्हिया तेरा क्या बिगडे……..

अपनी शरण में ले ले मोहन
अपने ही रंग में रंग ले मोहन
अपनी गाऊओ का ग्वाला बना ले
कन्हिया तेरा क्या बिगडे……..

मन मन्दिर में ज्योत जगाऊ
आठो पहर तेरे नाम को सिमरु
अपने नाम का दीवाना बना दे
कन्हिया तेरा क्या बिगडे……..

You may also like