Share

नगर में जोड़ी आया

नगर में जोगी आया यशोदा के घर आया,
आके अलख जगाया अज़ब है तेरी माया,
सब से बड़ा है तेरा नाम तेरा नाम भोले नाथ भोले नाथ,

अंग बभुहत गले में रूद्र माला शेश नाग लिपटाओ,
भको तिलक और भाल चन्दरमा और घर घर अलख जागयो,
नगर में जोगी आया यशोदा के घर आया,
आके अलख जगाया अज़ब है तेरी माया,
सब से बड़ा है तेरा नाम तेरा नाम भोले नाथ भोले नाथ,

You may also like