नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
सो सो बार बधाई हॉवे लाखो बार बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
चमत्कार सा हो गया सखियों हो गई आज वधाई
रात ही रात में नन्द बाबा की हो गी दाह्डी काली
सो सो बार बधाई हॉवे लाखो बार बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
ना जाने किस ऋषि मुनि ने धागा हाथ लपेटा
नन्द भवन अनहोनी हो गई बेटी हो गई बेटा
सो सो बार बधाई हॉवे लाखो बार बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
कानो कान में बात चली और सोचे हर ब्रिज बाला,
नन्द जी गोरे यशोदा गोरा लाला क्यों भयो काला
सो सो बार बधाई हॉवे लाखो बार बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
जन्म जन्म की तांग पूरी होई लाला घर में आओ
माल खजाना हीरे मोती दोनों हाथ लुटायो
सो सो बार बधाई हॉवे लाखो बार बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई
७० घज की पगड़ी बांधे घूम रहे नन्द लाल
पलना में अंगूठा चुसे सांवल कुवर कन्हिया
सो सो बार बधाई हॉवे लाखो बार बधाई
नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई