Share

राम जी के नाम ने तो पत्थर भी तारे

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे
जो न जपे राम नाम वो हैं किस्मत के मारे
राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे

राम जी के नाम को शिवजी ने ध्याया
तुलसी ने राम जी से सरबस पाया
कविरा तो भजन कर कर भए मतवारे
राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे

राम नाम अमृत है राम नाम है चंदन
राम नाम देव जपे सांस करे बन्दन
महावीर राम नाम हृदय मे धारे
राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे

राम ही राम जपो राम नाम ही ध्यायो
राम नाम प्रेम की ज्योति घर-घर जगाओ
उसकी शरण में जाओ सुन लो तुम प्यारे
राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे
जो न जपे राम नाम वो हैं किस्मत के मारे

You may also like