सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी,
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी….
सारा जहां है एक चमन और उस चमन के फूल हम,
उन सभी फूलों में श्यामा है निशानी आपकी,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी,
हम को सीने से लगाया मेहरबानी आपकी…..
जैसे गंगा और जमुना की धारा बहती होने पर,
वैसे ही बहती करुणा राधा रानी आपकी,
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी…..
तन भी तेरा मन भी तेरा मेरा क्या है लाडली,
तेरा तुझको सोपती हूं है निशानी आपकी,
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी….
उम्र भर गाती रहूं मैं महिमा श्यामा आपकी,
अपने चरणों में ही रखना मेहरबानी आपकी,
आपने अपना बनाया हम को सीने से लगाया,
हम को सीने से लगाया मेहरबानी आपकी,
हमको बरसाना बुलाया मेहरबानी आपकी….