शंभू शरण पड़ी
शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो,
दया करीने ने दर्शन आपो,
शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो,
दया करीने ने दर्शन आपो…….
जिसने चरणों में शीश झुकाया उसका हर काम तुमने बनाया,
जिसने चरणों में शीश झुकाया उसका हर काम तुमने बनाया,
तुम हो कृपामई तुम हो करुणामई कष्ट काटो,
दया करीने ने दर्शन आपो,
शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो,
दया करीने ने दर्शन आपो….
तेरे नाम का लेके सहारा अब कटता है हर पल हमारा,
तेरे नाम का लेके सहारा अब कटता है हर पल हमारा,
शंभू रटते रहे शंभू जपते रहें संकट काटो,
दया करी ने ने दर्शन आपो,
शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो,
दया करीने ने दर्शन आपो,
दया करीने ने दर्शन आपो,
दया करीने ने दर्शन आपो,
दया करीने ने दर्शन आपो………