Share

तेरी गलियो का हु आशिक

तेरी गलियो का हु आशिक तू एक नगीना है,
तेरी नजरो का मुझे ये जाम पीना है,
तेरी गलियो का…..

तेरे बिन कोई दूसरा नहीं मेरा,
छोड़ू नहीं कस के पकड़ा है दामन तेरा,
तू ही मक्का तू ही काबा तू ही मदीना है,
तेरी गलियो का……….

मेरे हम दम मेरे साथी मेरे साथी हम दम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम,
तू लहू है जान है तू ही पसीना है,
तेरी गलियों का ….

किस तरह श्रोहड़ पे बुलबुल आशियाना छोड़ दे,
मैं न छोड़ू गा तुझे चाहे ज़माना छोड़ दे,
दिया है दर्द जो भी तूने तू ही दवा देगा,
तू ही दरिया तू ही साहिल तू ही सवीना है,
तेरी गलियो का…..

तेरी नजरो से ये मुझे याम पीना है,
तेरी गलियों का…..

You may also like