Share

तेरी कैसे करु विदाई

तेरी कैसे करूं विदाई , असुअन की धार बहाई -2
हमें रुलाती जाती है , खुद भी रोती जाती है – मेरी मैया -2

मन मे मोह जगाकर के , चल दी हाथ छुड़ाकर के – मेरी मैया
दो चार रोज़ तो रह जाती , नैनो की प्यास मिटा जाती – मेरी मैया
हर ओर उदासी छाई , मेरी अँखिया भर भर आई -2
हमें रुलाती जाती है , खुद भी रोती जाती है – मेरी मैया -2

कैसे धीरज पाए हम , दुख हमारा करदो कम – मेरी मैया
कैसी विसर्जन की ये घड़ी , दुख की मैया लगी झड़ी – मेरी मैया
माँ कैसे करु विसर्जन , चरणो मे लकी निरंजन -2
हमें रुलाती जाती है , खुद भी रोती जाती है – मेरी मैया -2

You may also like