तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है
जब तक थी तुम से दुरी कीमत न कुछ मेरी थी,
हुई तुमसे जो महोबत मेरा नाम बन रहा है,
तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है मेरा काम चल रहा है,
तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मैंने जब भी याहा पुकारा तूने दे दियां सहारा,
तेरे नाम के सहारा मेरा काम चल रहा है,
तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मुझे मद की नहीं जररूत तेरे नाम का नशा है,
तेरे नाम की मदिरा हर याम बन रहा है,
तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मुझे इश्क़ है तुम्हीसे मैं दीवाना बन गया हु,
मेरे दिल की धड़कनो में तेरा नाम चल रहा है,
तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,