Share

ये मेरी अर्जी है

ये मेरी अर्जी है मैं वो हो जाऊ जो तेरी मर्जी है,

अब और न मन भटके,
आंखे रख माहि प्रीतम की चौकठ पे,

शम शम बारिश है,
माहि घर आजा हर बूंद सिफारिश है,
ये मेरी अर्जी है मैं वो हो जाऊ जो तेरी मर्जी है,

जग रोक न पायेगा,
मीरा नाचे गी जब प्रेम नचायेगा,

है इश्क़ बड़ी बाजी,
राजी कर दुनिया या उसको कर राजी,
ये मेरी अर्जी है मैं वो हो जाऊ जो तेरी मर्जी है,

वो इतना प्यारा है,
चाँद कहे उस से तू चाँद हमारा है,
आहात है सावन की,
रब्बा खबर सुना मेरे गुरु जी के आने की,

You may also like